करमा/सोनभद्र (वरुण त्रिपाठी) आर्यावर्त बैंक शाखा कर्मा द्वारा ग्राम पगिया में रजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्रण वितरण योजना के कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय प्रबंधक एके श्रीवास्तव द्वारा महा प्रबंधक अखिलेशवर प्रसाद का स्वागत व अभिनंदन किया गया तत्पश्चात रजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल पगिया के बच्चियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा बैंक के संबंध में अपना विचार प्रस्तुत किया उसके बाद महाप्रबंधक अखिलेश्वर प्रसाद द्वारा बैंक की पालिसी जीवन ज्योति योजना सुरक्षा बीमा योजना के बारे में प्रकाश डाला गया तत्पश्चात उन्होंने शरण संबंधित योजनाओं जैसे N R L M किसानों के केसीसी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया बताया कि K C C नियमित अदायगी पर 4 % ब्याज किया जाता है खराब खाते में वर्तमान में चल रही समझौता योजनाओं के बारे में भी चर्चा की उसके पश्चात नाबार्ड डीडीएम पंकज कुमार ने अपना विचार व्यक्त किया उन्होंने अपने
विचार के दौरान डीडीएम नाबार्ड की तरफ से अवगत कराया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करके जीवन सुरक्षा योजनाएं जीवन जीवन ज्योति योजनाओ के बारे में चर्चा की बताया कि जिसकी आई 18 वर्ष से ऊपर है उन व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के बारे में चर्चा की उसी के दौरान वित्तीय साक्षरता के बारे में भी चर्चा की तत्पश्चात आखिर में शाखा प्रबंधक कर्मा नदीम खान द्वारा महाप्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक वीडियो डीडीएम को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया व चल रहे बैंक मिशन योजना के तहत बताया कि हमारा बैंक आज 32लाख श्रण वितरण करने जा रहा है जिसमें 22 CCL में 11000000लाख KCC के 82 खाते में 12300000लाख मुद्रा योजना के तहत 32 खातों में 11700000लाख दिया जा रहा है और साथ ही एक गांव गोद लेकर उस गांव का सर्वे कराकर
विभिन्न जमा श्रण योजनाओं का प्रचार प्रसार कर बैंक से जोड़ने की बात की बताया कि जिस गांव में जो लोग अभी भी श्रण लेने से वंचित हैं उन्हें हम सहयोग करेंगे उससे बैंक का व्यवसाय बढ़ेगा और क्षेत्र का विकास होगा इस मौके पर क्षेत्रीय आर्यावर्त बैंक के कर्मचारी गण व एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष व क्षेत्रीय सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे।