
गुरमा सोनभद्र ।वाराणसी सिगरा स्टेडिम चल रहे दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता में जनपद सोनभद्र के दो प्रतिभागियों ने कमाल कर जनपद का नाम रोशन किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार वाराणसी सिगरा स्टेडिम में 1,2फरवरी से नेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था जिसमें जनपद के किशन व सुबन्त दोनो युवा प्रतिभाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर दुसरा स्थान प्राप्त किया जिससे अपने विद्यालय के साथ जनपद का नाम भी रोशन किया।
किशन राज पुत्र स्व बसन्त लाल निवासी सलखन शिक्षा बी ए सन्त कीनाराम विद्यालय का छात्र है। दुसरा प्रतिभागी सुबन्त भारती भी उसी गांव वहीं शिक्षा वहीं
विद्यालय का छात्र है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal