पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

सोमवार को दोपहर बाद अपर पुलिस अधिक्षक अभयनाथ त्रिपाठी ने पड़री के खन्ता टोले में पहुच रविवार को वनकर्मियों पर हुए हमले के सम्बंध में सभी तथ्यों का सूक्षमता से निरीक्षण किया तथा थानाध्यक्ष म्योरपुर को निर्देशित किया की हमलावरों को अतिशीध्र गिरफ्तार कर जेल भेजे तथा अराजकता उत्पन्न करने वाले ब्यक्तियों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही करें इस दौरान ग्राम प्रधान प्रेम चंद यादव ने अपरपुलिस अधीक्षक को वन कर्मियों द्वारा ग्रामीणों का आवश्यक उत्पीड़न किये जाने का मामला संज्ञान में आया गया इस सम्बंध में उन्होंने कहा कि जो भी समस्या है उसकी शिकायत करे जांच करा कार्यवाही की जाएगी

इस दौरान रेंजर जरहा दिनेस कुमार,रेंजर बभनी अवधनारायण मिश्रा, रेंजर बघारु रूप सिंह,वन दरोगा शिव कुमार यादव,दिप चंद्र,सर्वेश सिंह,संजीव कुमार,अनिल कुमार,सहित रेनुकूट डिवीजन के सभी वनकर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal