समर जायसवाल –

दुद्धी – स्थानीय कस्बे के खंड विकास कार्यालय के पास खोखा गांव से बाज़ार करने जा रहे वृद्ध को स्कूटी ने जोरदार टक्कर मार दिया ।जिससे वृद्ध रामजतन 70 पुत्र रूपन निवासी अवराडण्डी खोखा गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल अवस्था मे टाउन क्लब दुद्धी के सचिव जबी खान के द्वारा वृद्ध व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज चल रहा है। बता दे की वृद्ध के दाएं पैर गंभीर चोटें आई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal