विंढमगंज में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आज

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज में 2 .2. 2020 को आयोजन मुख्य मंत्री स्वास्थ्य शिविर का पूर्व नियोजित कार्यक्रम रखा गया था जिस को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज दुद्धि जनपद सोनभद्र पर किया गया अब हर रविवार को मेले का आयोजन होगा जिसमें मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का शुभारंभ पवन कुमार कनौजिया ग्राम प्रधान बूटबेढवा ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया मेले में काफी संख्या में लाभार्थी उपस्थित हुए वही युवा कल्याण विभाग के युवक मंगल दल ब्लॉक सह प्रभारी अजय कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे तथा पीड़ित व्यक्तियों को लेकर मौके पर पहुंचे जिसमें जन आरोग्य मेले के द्वारा निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया तथा दुद्धि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज के डॉक्टर तथा उनकी टीम दोनों संयुक्त रूप से मौजूद रहे डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद डॉ आरडी प्रजापति डॉ मिथिलेश कुमार फार्मासिस्ट रंजीत सिंह व ऋषि मुनि तथा सी एच ओ कनिज फातिमा लैब असिस्टेंट फौजदार प्रसाद स्टाफ नर्स शशि कला कुंती देबी के अलावा समस्त आगनबाडी के नाम तथा सीएससी ओम प्रकाश कुमार विंढमगंज तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे वहीं लाभार्थी राजकुमार काजल माया देवी रीना कनाडा पूजा अभिनंदन प्रीति अनीता मनीषा देबी आगनवाणी के दीपा कुमारी रेनू देवी सुनीला मसीह उषा देवी मौके पर मौजूद थी वही विंढमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की रखरखाव तथा साफ-सफाई सुंदर तरीके से देखने में अति उत्तम लग रहा था लोगों में यह भी चर्चा था कि सुंदर भारत स्वस्थ भारत का उदाहरण विंढमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिलता है

Translate »