सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) जुगैल थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिलाधिकारी एस राजलिंगम एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव अपने फोर्स के साथ क्षेत्र में दौरा करते हुए मध्य प्रदेश के ठटरा लीज का निरिक्षण किए और कुराड़ी गये।
जहां पर शेतु निगम पुल का काम चल रहा था पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव अवैध खनन के विषय पर ग्रामीणों से पूछताछ की इसके बाद ट्रक रोकने के लिए बैरियर लगाने की बात कही।मौके पर जुगैल थाना एसआई हरिशंकर यादव अपने दल बल के साथ डटे रहे अधिकारी की आने पर क्षेत्र के लोगों मे खुशी का माहौल दिखा। शनिवार को कुडारी बालू साइट पर डीएम एस राज लिंगम ने बालू साइड का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम को देख बालू साइड पर हडकम्प मच गया।
वहीं बालू साइट श्री लिगंम ने जाकर कर निरीक्षक किया और संबंधित खनन विभाग को निर्देश देते हुए मध्यप्रदेश की सीमा पर खनन चेक पोस्ट बनाने सीसी टीवी कैमरा लगाने को कहा जिससे ओवरलोड वाहन बीना परमिट चलने वाले वाहनों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके और कोई भी वाहन बालू, गिट्टी लोड वाहन बिना कागजात की जांच कराएं न जा सके उधर अवैध खननकर्ताओं खलबली मची हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal