सोनभद्र।युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र सोनभद्र द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
करकी माइनर आंचल पब्लिक कैरियर जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन अनिल सिंह जी जिला युवा समन्वयक नेहरु युवा केन्द सोनभद्र, संतलाल जिला बचत अधिकारी सोनभद्र मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की।

शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ किया गया । वालीवाल ,कवडडी , दौड , वालीवाल मे 8 टिम कवडडी 6 टिम 100मी 200 मी 400मी मे प्रतिभगियो के प्रतिभाग किया वालीवाल का फाइनल मैच गूरेठ व एलाही के मध्य खेला वड़ा ही रोमांचक मैच हुआ लेकिन विजेता का गूरेठ ने अपने नाम 2-1से किया उपविजेता एलाही रही कवडडी का फाइनल मैच खैरपुर व परही के बीच खेला गया जिसमे खैरपुर की टिम ने खिताब पर कब्जा किया।

उपविजेता परही रही 100 मी दौड मे मुर्शिद जमाल प्रथम ,शेराज दुतीय ,राकेश मौर्य तृतीय ,200 मी के दौड मे रोशन यादव प्रथम ,दिलीप यादव दुतिय,अजय तृतीय ,400 मी के दौड मे मुर्शिद जमाल प्रथम,प्रदीप दुतीय,अनिल तृतीय सभी विजेता,उपविजेता,प्रथम,दुतिय,तृतीय खिलाड़ियों को शील्ड,पुरस्कार,प्रमाण-पत्र समापन के मुख्य अतिथि श्री सन्तोष कुमार सिंह करमा थानाध्यक्ष,व डा विनोद मौर्या लाईप केयर हास्पीटल व श्री अरविंद तिवारी जी प्रेस क्लव सचिव के द्वारा सयुक्त रुप से पुरस्कार वितरण किया गया मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा की खेल जीवन का अंग है हम सभी को खेलना चाहिए खेल मे हार – जीत होता रहता है । रेफरी राकेश सिंह,अरविंद,आशीष पटेल विमलेश गिरि ने निभाए ।सभी अथितियो का खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम सयोजक श्री मनोज जायसवाल एडवोकेट ने किया संचालन मुकेश मिश्रा N Y B रॉबर्टस्गँज ने किया ।सभी अतिथियों को आचल कैरियर जू 0हाई 0 स्कूल के स्काऊट गाईड व ब्लेक कमांडो के बच्चो ने रिसीब किया फ्लैग मार्च किया ।इस अवसर पर मुख्य रुप से डा0मनोज मिश्रा जी प्रवक्तता हंस वाहिनी इण्टर कालेज कसयां व सियाराम सिंह मौर्य प्रबंधक ।अनुज प्रताप सिंह, चंद्र प्रकाश यादव ,डा चंद्र शेखर ,बबलू यादव ,दयाराम ,रमेश गिरि, पति,रितेश गिरि ,विवेक इत्यादि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal