सोनभद्र।जन स्वास्थ्य सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने, परिवार कल्याण व अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए ‘‘मा0 मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेला ‘‘ की सभी तैयारियां तत्परता के साथ पूरा करते हुए रविवार /02 फरवरी, 2020 को जिले के 30 स्थानों पर लगने वाले जन आरोग्य मेला का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों से कराते हुए फरवरी व मार्च, 2020 महीने में सभी रविवार को नियमित रूप से जन आरोग्य मेला का आयोजन करके स्थानीय स्तर पर सभी नागरिकों को जन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही समुचित दवा, ईलाज भी किया जाय। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने शुक्रवार को फरवरी व मार्च महीने के सभी रविवार को जिले के चिन्हित 30 स्थानों पर 02 फरवरी, 2020 से शुरू होने वाले ‘‘मा0 मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेला ‘‘ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘मा0 मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेला ‘‘ की सभी तैयारियां पूरा करते हुए मेले में आने वाले सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें सभी अनुमन्य दवाएं मुहैया कराये जायें, कोई भी दवाएं बाहर से न लिखी जाय। उन्होंने कहा कि फरवरी व मार्च महीने के सभी रविवारों को लगने वाले ‘‘मा0 मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेला ‘‘ की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाय। मेला के दौरान स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्ष टेबल भी लगाये जाये और परिवार कल्याण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाय। जिलाधिकारी ने जिले के तीस स्थानों पर फरवरी व मार्च महीने के सभी रविवारों को लगने वाले ‘‘मा0 मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेला ‘‘ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य राबर्ट्सगंज में 02 फरवरी, 2020 को ‘‘मा0 मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेला ‘‘ का शुभारंभ मा0 सदर विधायक श्री भूपेष चौबे जी करेंगें। इसी प्रकार से प्राथमिक स्वास्थ्य केकराही में मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल जी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज का जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलियारी का मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अमरेष सिंह पटेल, प्राथमिक स्वास्थ्य चतरा का मा0 सांसद श्री राम शकल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़गवां का मा0 विधायक ओबरा संजीव कुमार गौंड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटौली का मा0 विधायक हरिराम चेरो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करमा का मा0 विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊकला, पनौरा, परसौना, जोगिनी, शक्तिनगर, अनपरा, कुंआरी, सागोबांध, जरहा, बीजपुर, मधुपुर, परासी दूबे, नई बाजार, सलखन, बकवार, लोझरा, विण्ढमगंज, अमवार, गुरूमुरा,कचरना, कोन व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जुगैल में लगने वाले ‘‘मा0 मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेला ‘‘ का उद्घाटन ग्राम प्रधान/ स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा किया जायेगा। ‘‘मा0 मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेला ‘‘ की तैयारियों सम्बन्धी बैठक में जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी के अलावा प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सलिल श्रीवास्तव, डॉ0बी0के0 अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारीगण, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।