चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
शनिवार दिनांक 01 फरवरी 2020 को डाला ट्रांसमिशन से चोपन को आने वाली 33kva की लाइन बन्द रहेगी उक्त जानकारी देते हुए चोपन अवर अभियंता ब्राम्हदत्त पटेल ने बताया कि डाला वैष्णो मन्दिर के पास ओवर ब्रिज के नीचे लगे 33kva के केबल को बदलने का कार्य किया जाएगा जिस बाबत प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्दुत आपूर्ति ठप रहेगी।
अवर अभियंता ने कहा कि स्थानीय उपभोक्ताओं की असुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त समस्या की जानकारी सार्वजनिक की जा रही जिससे विद्दुत द्वारा होने वाले आवश्यक कार्य लोग कर लें
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal