—अनिल बेदाग—
मुंबई : बॉलीवुड में इन दिनों कई नए चेहरों को मौका मिल रहा है और वे खुद को साबित भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नाम आर्यन विकल का भी है, जिनका फिल्म “बेदाद” से डेब्यू होने जा रहा है। फिल्म में आर्यन विकल के अलावा तीर्थ ठक्कर और पीयूष सुहाने की अहम भूमिकाएं हैं। अनिल रामचन्द्र शर्मा द्वारा निर्देशित ‘बेदाद’ संस्पेंस थ्रिलर हैे जिसके बारे में निर्देशक का कहना है कि ‘बेदाद’ उर्दू शब्द है जिसका अर्थ होता है ‘नाइंसाफी’। फिल्म में एक बच्चे की भूमिका बहुत अहम है जिसे तीर्थ ठक्कर ने निभाया है। फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है और प्रशंसा प्राप्त कर चुकी है। फिल्म को बिग कर्टेंस मीडिया के शकील हाशमी द्वारा रिलीज़ की जा रही है जबकि इसके प्रोमोशन की जिम्मेदारी शाज़ मीडिया एंटरटेनमेंट की नगमा खान निभा रही हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal