
शक्तिनगर सोनभद्र।एसएचओ अंजनी राय ने 15 हजार इनामी बदमाश को भेजा जेल।प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्तिनगर परिक्षेत्र मे चोरी के बैटरी चोर गिरोह पकडने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण मे शिवाजी नगर और हेलीपैड मे लगे मोबाइल टावरो से चोरी हुये बैटरी का खुलासा करने के लिये एसएचओ अंजनी राय ने के टीम गठित की थी जिसमे एसएसआइ प्रमोद यादव,एसआइ जितेंद्र कुमार,कांस्टेबल विकास सिंह,कांस्टेबल अनुभव वर्मा शामिल थे।मुखबिर के द्वारा सूचना मिला के उक्त बैटरी चोरी में फरार 15000 का इनामिया देना राहुल जायसवाल पुत्र फूलचंद जायसवाल निवासी वाराणसी बैटरी बेचने की फिराक मे हैं अगर अभी दबिश दी जाए तो आरोपी पकडा जा सकता है। 15000 के इनामिया राहुल जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal