पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
CAA कानून राष्ट हित में है तथा 130 करोड़ भारतीयों के सम्मान एवं देश के सम्मान को ध्यान में रख यह कानून केंद्र द्वारा लाया गया दुखद बात यह है कि जिसे हम गर्व से स्वीकार करना चाहिए कुछ विघटनकारी शक्तियां इस्लामिक देशों के बहकावे में आकर इसका विरोध कर रही हैं जो निंदनीय है आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने राष्ट्रहित एवं गौरव को ध्यान में रख यह कठिन निर्णय लिया है
जिसके लिए हम देशवासी प्रधानमंत्री के आभारी हैं उक्त बातें म्योरपुर डाक बंगले पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला मंत्री बिपिन विहारी ने कही उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता दरवाजे दरवाजे पहुच इस कानून की जानकारी आम लोगो तक पहुचाये तथा उनके विचार जाने कुछ विघटनकारी शक्तियां भारत के विश्व स्तर पर बढ़ते सम्मान को पचा नही पा रही है जिस कारण अनर्गल प्रचार कर रही है।बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष म्योरपुर मोहरलाल खरवार तथा संचालन विष्णु कांत द्विवेदी ने किया।
इस दौरान भाजपा नेता पन्ना लाल जायसवाल,सोनाबच्चा अग्रहरि,दीपक सिंह ने भी अपने-अपने विचार ब्यक्त किये इस दौरान सुजीत कुमार सिंह,गणेश कुमार जायसवाल,होरी लाल पासवान,जीत सिंह खरवार,प्रेम चन्द्र अग्रहरि,रधुबिर पनिका,राम साहाय,नू जायसवाल, विकास कुमार,श्याम नरायण सिंह,आदि मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal