
बृजेश दुबे की रिपोर्ट
रेणुकूट/सोनभद्र स्थानीय मुर्धावा स्थित कार्यालय पर सर्वश्रेष्ट ब्राह्मण महासमिति एवंअखिल हिन्दू ब्राह्मण सभा की सयुक्त बैठक आयोजित हुई। सभा का प्रारम्भ सर्वप्रथम भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता वेद प्रकाश त्रिपाठी ने की ।सभा में जिलाध्याक्ष उमेश भाई ओझा ने ब्राह्मणो के दशा एवं दिशा के बारे बोलते हुए कहा कि अब समय आ गया की समाज एकजुट होकर समाज की कुरीतियो को दूर करने का प्रयास करना चाहिये ।रजनीश चौबे ने समाज की एकजुटता पर जोर दिया ।मुकेश झा ने समाज को आगे बढाने के लिये आगे आने का आवाहान किया ।चन्द्रमणि शुक्ला ने संगठन को आगे आकर समाज के चेतना को जागृत करते हुए सर्वसमाज की भलाई का कार्य करना चाहिये ।भव्य भंण्डारे का भी आयोजन हुआ जिसमें समाज के लोग प्रसाद ग्रहण किया ।इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक ,सुनील दुबे,सनी तिवारी ,महेश पाण्डेय,जयशंकर पाण्डेय समेत सैकडो लोग मौजूद थे । सभा का संचालन गोपाल तिवारी ने किया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal