
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री जयवर्द्धन सिंह 26 जनवरी रविवार को सुसनेर में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में सम्मिलित हुए। प्रभारी मंत्री सिंह का जैन समाजजनों द्वारा पुष्पा माला पहनाकर स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रभारी मंत्री सिंह ने कहा कि जैन समाज द्वारा आयोजित भव्य ऐतिहासिक पंचकल्याणक महोत्सव से जिले का गौरव बड़ा है। उन्होंने जैन समाजजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
हम आपको बता दे कि प्रभारी मंत्री सिंह ने दर्शन सागर जी महाराज के अनुरोध पर दर्शन सागर दिगम्बर जैन ज्ञान मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए 10 बीघा जमीन देने की घोषणा की। उनके द्वारा मंच पर ही कलेक्टर को भूमि प्रस्ताव तैयार कर अनुमोदन हेतु भेजने को कहा गया। इस दौरान समाजजनों द्वारा महोत्सव व्यवस्था को लेकर एसडीएम मनीष जैन के कार्याें की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर विधायक राणा विक्रम सिंह, एसपी सविता सोहाने, एसडीएम मनीष जैन , नायब तहसीलदार ओसीन विक्टर, प्रेमचंद जैन, सागरमल, राजेश, जितेंद्र सावला आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal