सोमवार 27जनवरी 2020संजय सिंह/दिनेश गुप्ताचुर्क आज सोमवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम के आदेशानुसार चुर्क नगर पंचायत में सार्वजनिक रास्ते में किये गए अतिक्रमण को उप जिलाधिकारी यमुना धर चौहान की मौजूदगी में हटाया गया आपको बता दें की उस सार्वजनिक रास्ते पर हुए अतिक्रमण को लेकर काफी विवाद चल रहा था जिस पर चुर्क नगर पंचायत के लोगों द्वारा कई बार अधिकारियों को अतिक्रमण के बाबत पत्र भी दिया जा चुका था उस को लेकर काफी विवाद चल रहा था जिसे संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल आदेश देकर उस अतिक्रमण को आज हटवा दिया
अतिक्रमण को हटाने के समय उप जिलाधिकारी यमुना धर चौहान, लेखपाल चुर्क प्रवीण, कानूनगो रावर्टसगंज शैलेंद्र त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुनील कुमार, तहसीलदार न्यायिक सुरेश चंद शुक्ला ,तथा चुर्क चौकी की फोर्स डटी रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal