
अहमदाबाद में होने वाली 10वीं राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में यू0पी0 के 15 बच्चे भाग लेंगे
लखनऊः 25 जनवरी, 2020।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज यहां राजभवन में यू0पी0 वोविनाम एसोसिएशन के 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल में शामिल 15 बच्चे आगामी 27 जनवरी से 30 जनवरी तक अहमदाबाद, गुजरात में होने वाली 10वीं राष्ट्रीय वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ये बच्चे प्रदेश के कई शहरों और स्कूलों से हैं, जो प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले राज्यपाल महोदया का आशीर्वाद प्राप्त करने आये थे।
राज्यपाल ने बच्चों को प्रतियोगिता में सफल होने एवं पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रौशन करने का आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal