‘डाला/सोनभद्र(गिरीशचन्द्र त्रिपाठी)-भारतीय जनता पार्टी डाला मंडल के अध्यक्ष दीपक दुबे कि अध्यक्षता में डाला काली मंदिर परिसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात सुनने के लिए मंडल के सभी बूथ अध्यक्षों को रेडियो वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक भुपेश चौबे रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक श्री चौबे ने कहा कि रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात केवल सुनने मात्र से ही उसके व्यक्तिगत जीवन में बदलाव आएगा और गांव के विकास में भी सहायक होगा कार्यकर्ताओं की इच्छाशक्ति से पार्टी चलती है उन्होंने मंडल अध्यक्षों से खुद के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम सुनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री संदीप सिंह मोनू ने किया इस मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री गोविंद यादव जिला उपाध्यक्ष रमेश पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष शशांक मिश्रा, मुकेश जैन, संजय जयसवाल, संतोष शुक्ला, आलोक सिंह, श्याम नारायण, मनोज चौधरी, आरती, पीके विश्वास, अमरेश ,नंदलाल, मनीष तिवारी ,उमाशंकर ,प्रदीप पांडे समेत अन्य लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal