
—अनिल बेदाग—
मुंबई : प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में प्रवेश करते हुए टाटा मोटर्स ने आज ऑल्ट्रोज को लॉन्च किया। ऑल्ट्रोज टाटा मोटर्स के सभी अधिकृत डीलरशिप पर पांच ट्रिम लेवल्सर में उपलब्ध होगी। ऑल्ट्रोज ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह 6 अलग-अलग फैक्ट्री-फिटेड कस्टंमाइज होने वाले ऑप्शंस में आयेगी।
मेगा ब्लॉकबस्टर लॉन्च इवेंट की मेजबानी करते हुए टाटा मोटर्स ने बीएसवीआई के लिए पूरी तरह तैयार 3 कारों को भी लॉन्च किया है और यह एक ही कार्यक्रम में 4 मॉडलों की पेशकश करने वाली पहली कंपनी बन गई है। ऑल्ट्रोच के साथ इस कार्यक्रम में टियागो, टिगोर (अपनी श्रेणी में सबसे सुरक्षित) और नेक्सॉेन को पेश किया गया।
मेगा ब्लॉकबस्टर लॉन्च इवेंट की मेजबानी करते हुए टाटा मोटर्स ने बीएसवीआई के लिए पूरी तरह तैयार 3 कारों को भी लॉन्च किया है और यह एक ही कार्यक्रम में 4 मॉडलों की पेशकश करने वाली पहली कंपनी बन गई है। ऑल्ट्रोच के साथ इस कार्यक्रम में टियागो, टिगोर (अपनी श्रेणी में सबसे सुरक्षित) और नेक्सॉेन को पेश किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal