समर जायसवाल –

कोतवाली क्षेत्र के खजुरी ग्राम स्थित गेट संख्या 60 ई के पोल संख्या 74/4-74/5 के मध्य रेलवे ट्रैक के बीचों बीच एक युवक का शव

सुबह करीब 7 बजे ग्रामीणों ने देखा।गेट मैन ने
शक्तिपुंज एक्सप्रेस से करीब 4 बजे कटने की आशंका व्यक्त की है।युवक का आधा गर्दन कटा हुआ है साथ ही शरीर मे गम्भीर चोटे लगी है।शव से कुछ दूरी पर मृतक का गमछा, मोबाइल टूटी अवस्था मे ,एयर फोन ,जूता पावर बैंक की बैटरी आदि देखा गया। और कुछ दूरी पर शराब की टूटी हुई सीसी भी है।स्टेशन मास्टर अरुण पांडेय ने बताया कि पैसेंजर ड्राइवर ने 7:10 मिनट पर सूचना दिया है जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गयी है।खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नही हो सकी थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal