पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलजलिया में किया गया स्वेटर वितरित स्वेटर मिलते ही खिल उठे बच्चों के चेहरे

बकरिहवा /सोनभद्र(राहुल तिवारी ) आज शनिवार को ग्राम सभा महुली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलजलिया में बच्चो को स्वेटर वितरित किया गया जिसे प्राप्त करते ही बच्चो के चेहरे खिलखिला उठे।और बच्चो के अंदर पढ़ाई के प्रति एक नई उमंग देखने को मिली, स्वेटर वितरित कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य अरबिंद कुमार , ने स्वेटर वितरित करने के बाद बच्चो को शिक्षा के प्रति उसका महत्व भी समझाएं और बताये की सरकार आप को शिक्षा प्राप्त करने के लिए ये सारी सुविधाएं दे रही है जिससे आप शिक्षित हो और अपने देश के प्रति कुछ कर के दिखाए।मौके पे उपस्थित रामबदी सिंह गौण ने बताया कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है,इस लिए आप सब बच्चे मेहनत के साथ शिक्षा प्राप्त करे जिससे आने वाले भविष्य में अच्छे मुकाम की प्राप्ति हो सके।।

Translate »