समर जायसवाल –

दुद्धी – विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव में किसी बात को लेकर एक युवक ने आज दोपहर में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया । जिससे वह अचेता अवस्था मे चला गया। अचेता अवस्था मे परिजनों ने आनन फानन में युवक बुद्धिनारायन यादव 40 पुत्र आयोध्या यादव निवासी फुलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर लाया गया जहाँ देखते ही चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । वही अस्पताल के मेमो की सूचना पर दुद्धी कोतवाली के एस आई लालबहादुर संग हमराही अजित यादव व संतोष यादव ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal