प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- हडिया थाना क्षेत्र के खपटिहा गांव में शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी सन्दीप मोडवेल आबकारी टीम व पुलिस बल के साथ पहुंचकर खपटिहा गांव में छापा मारकर शराब की फैक्ट्री तहस नहस कर दिया।वही चार को गिरफ्तार भी किया गया।तीन भागने में सफल रहे।

मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में 1000 लीटर से ज्यादा शराब व रैपर,एक बाइक ,खाली बोतल,केमिकल आदि जैसे सामान बरामद हुए।खपटिहा गांव निवासी मक्खन लाल पुत्र कमला प्रसाद जो विकलांग है।कई बार पुलिस वाले ने इसके घर पर छापा मारकर शराब की फैक्ट्री बरामद किया है।और कई बार इसी ।

मामले में जेल भी जा चुका है। शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अंडरग्राउंड जमीन के अंदर तहखाना बनाकर डिब्बे में शराब रखा हुआ था। जिसको बरामद किया गया।शराब व अन्य सामान के साथ चार अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए।वही तीन अभियुक्त भागने में सफल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal