मामला म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नौडीहा का
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नौडीहा में केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना एक कदम स्वक्षता की ओर को अधिकारी लगा रहे पलीता उक्त गांव निवासी प्रदीप कुमार,पृथ्वी लाल,इनकुंवर पत्नी अमृत लाल,भगवानदास पुत्र चमरू,राजकुमार,बसंती पत्नी जोगेन्द्र, सुरजलाल पुत्र रामप्यारे,देवजनिया पत्नी रामऔतार, फुलकुंवर पत्नी अयोध्या समेत दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान लगभग 5 महीना पहले से शौचालय का निर्माण शुरू किया था लेकिन अभी तक पूरा नही हो पाया,तथा कुछ लेबरों का पैसा भी बाकी है। बताया कि सरकार ने तो हमे शौचालय दिया पर अधिकारी व ग्राम प्रधान हमारे शौचालय को पूर्ण नही कर रहे है जिससे हम लोग बाहर शौच जाने को विवश है प्रधानमंत्री के सपने को इन अधिकारियों द्वारा पिलाता लगाया जा रहा है ऐसे में कैसे प्रधान मंत्री का स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना कैसे पूरा होगा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ठ कराते हुए जल्द से जल्द अधूरे पढ़े शौचालय पूर्ण होने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal