–खगोलविद पद्म विभूषण प्रो.जयंत वी. नार्लीकर, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश सिंह हुए शामिल
वाराणसी. बीएचयू में शुक्रवार को शुरू हुआ दो दिवसीय पुरातन छात्रों का समागम। इस समागम में देश विदेश से करीब 1500 पुरातन छात्रों ने पहले दिन सहभाग किया और यादें साझा की। विश्वविद्यालय के पुराने विद्यार्थियों ने 21वीं सदी के भारत मे उच्च शिक्षा और महामना की दृष्टि विषयक संगोष्ठी में अपने विचार रखे। संगोष्ठी का उद्घाटन कुलपति प्रो राकेश भटनागर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस पुरातन छात्र समागम में अपने कार्यक्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखने वाले लगभग 1500 पुरा छात्र समारोह में शामिल हुए हैं। समागम के उद्धाटन समारोह के मौके पर खगोलविद पद्म विभूषण प्रो.जयंत वी. नार्लीकर, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पाक्स ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल डॉ. ओंकार राय, गायिका पद्मश्री डॉ सोमा घोष समेत विशिष्ट छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मौजूद लोगों की निगाहें चांसलर चीफ जस्टिस गिरधर मालवीय को खोजती रहीं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बताया गया कि वह अस्वस्थता के कारण नहीं पहुंच पाए हैं।