बकरिहंवा/सोनभद्र (राहुल तिवारी) एनटीपीसी रिहंद सी एस आर के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं को आज सुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय लीलादेवा में कराया गया प्रशिक्षण। जिसमे बच्चो को पूर्ण रूप से अपना आत्म रक्षा कैसे करना है,इसका पूरा तरीका बिस्तार पूर्वक समझाया गया जिससे बच्चे/बच्चियां अपने संकट के घणी में अपना बचाव कर सके प्रशिक्षण करा रहे ट्रेनर गणेश सिंह ने बताया कि हम अपने पूरे टीम के साथ हरेक क्षेत्र में पहुँच कर महिलाओं एवं स्कूली बच्चों को इसका प्रशिक्षण करायेंगे ताकि बच्चें अपना आत्म
रक्षा स्वयं कर सके,मौके पे विद्यालय के प्रधानाचार्य, अरबिंद कुमार,शिवचरण सिंह,देवकुमार,अशोक सिंह, रामसजीवन,स्कूल की परिचाईका, ग्रामीण रहे मौजूद।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal