
मुन्नालाल
कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन बस स्टैंड स्थित एक मोबाइल दुकान व् चांचीकला में दो पारचुन की दुकान से सामान सहित नगदी पर गुरुवार की रात्रि में चोरो ने हाथ साफ किया जिसकी जानकारी मोबाइल दुकानदार विवेक कुमार ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए चोरी की घटना से अवगत कराया।दुकानदार विवेक ने दिए तहरीर में बताया कि गुरुवार की रात्रि में हमारे दुकान से एक एल सी डी मानीटर, एक सीसी टीवी कैमरा,एक फोटोग्राफी कैमरा,हेडफोन व् कई चार्जर व् मोबाइल चोरी हुई है।जिसके बाद क्राइम इंस्पेक्टर शिव प्रताप वर्मा ने मौके पर पहुचकर दुकान का निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द चोरी की घटना की खुलासा करने की बात कही वहीं आपको बता दें की लगभग छः माह पूर्व में इसी दुकान से नगदी व् सामन मिलाकर लगभग सत्तर हजार की चोरी हुई थी।
वही स्थानीय थाना क्षेत्र के चाँची कला गाँव में भी गुरुवार की रात्रि में ही दो पारचुन की दूकान में चोरी हुई है जिसमे दुकानदार सुदामा चौबे की दुकान से पांच हजार नगद व् लगभग पांच हजार की सामन तथा रामलखन चेरो की दूकान से तीन हजार नगद व् लगभग सात हजार की सामान चोरी हुई है।इस तरह की घटना से दुकानदारो में दहशत का माहौल है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal