
समर जायसवाल
सोनभद्र जनपद में हुये चोपन एवं रेनुकूट नगर पंचायत उप चुनाव में भाजपा के प्रत्यासी हारे कांग्रेसियो ने की खुशी का इजहार।बताते चले कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद की मतगणना में निशा सिंह पत्नी स्व बबलू सिंह को 3476 और अनिल सिंह 1889 मिले इस तरह से 1586 वोटों से श्रीमती निशा सिंह ने जीत हासिल किया,वही तथा जबानत जब्त करवाते हुए भाजपा की शारदा खरवार एवं राजपती साहनी को पचास वोट भी नहीं मिला इस जीत से खुश नगर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने आपस में मिलकर निशा सिंह को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई।
बैठक में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाशसिंह सिंह, टिंकूसिंह,बसपा के रामबदन जी, अजीत जी,यस के तिवारी,सर।सर्वेश जी, महेंद्र कुशवाहा, रामानंद राय, सेराज अहमद, आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता वी के मिश्रा ने की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal