वरुण मिश्रा की रिपोर्ट
लखनऊ।जिलाधिकारी अपडेट 15 जनवरी 2020 कानपुर नगर ।जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने घंटाघर में ट्रकों की वजह से लगने वाले जाम की समस्या से नगर वासियों को निजात दिलाने के लिए आज रेलवे सीपीसी गोदाम का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने घंटाघर में ट्रकों, बसों की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है जिसको मूल रूप से निस्तारित कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी ने शहर के घंटाघर चौराहे में जाम तथा गोपालगंज ,बांसमंडी आदि को मूल रूप से निस्तारण कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की संपूर्ण टीम के साथ रेलवे अधिकारी की उपस्थिति में सीपीसी रेलवे गोदाम का निरीक्षण किया ,जहां पर ट्रकों की पार्किंग की बहुत जगह है, जिसमे अधिक संख्या में पार्किंग हो सकती है जिसके सम्पूर्ण समाधान के लिए स्थल देखा जिसमें रेलवे अधिकारियों को शुल्क देकर अपनी ट्रकों की पार्किंग कराने के लिए स्थान देने की बात कही जिसे प्लान बनाकर नगर निगम , ट्रैफिक विभाग, प्रशासन के अधिकारियों के साथ टीम गठित कर गई है जिसके लिए सर्वे कर यहां ट्रकों की पार्किग की व्यवस्था कराने के लिए कहा जिलाधिकारी निर्देश दिये।इस टीम में ट्रांसपोर्ट के पदाधिकारियों को भी रखने के लिए कहा । इस रेलवे यार्ड में कैंटिंग , ठहरने की भी व्यवस्था की जायेगी । जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां शौचालय, पेयजल व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिये, इस यार्ड में दो गेट होंगे अन्दर जाने तथा बाहर निकलने के लिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को जल निकासी कराने के लिए निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एसपी ट्रैफिक, अपर जिलाधिकारी नगर,एसपी ईस्ट रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।