
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए बडहोर गाव के अहिरान बस्ती मे सोलर का आर ओ प्लान्ट लगाया गया था जो कि सोमवार की रात फर्स बैठ जाने से शो पघस हो गया।नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारे बाजी की।
बडहोर के अहिरान बस्ती मे लाखो की लागत से जल निगम द्वारा पेय जल की आपुर्ती के लिए पानी की टंकी एक माह भी आपुर्ती नही दे सका।और फिल्टर प्लांट का चबुतरे धवस्त हो गया।नाराज ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारे बाजी की और प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है कि चबुतरा निर्माण मे मानको की अन्देखी किया गया जिस कारण व्यवस्था धवस्त हो गया।प्रर्दशन करने वालों में दिनेश कुमार,जयश्री, मुन्ना,वरयाम बहादुर, सुंदर लाल,सूरज लाल, राजकुमार,शारदा चरन,अल्वा देवी,रीनू देवी,सुंदर बसिया,श्रीराम शर्मा,लूनिया देवी,चुनकुंवर देवी ने बताया कि निर्माण के समय ही लोगो को चेताया गया था लेकिन विभाग के लोगो ने मनमानी की और परिणाम यह हुआ कि एक माह भी आपुर्ती नही दे सका ग्रामीणों मे भारी आक्रोश है और भ्रष्टाचार की भेट चढी योजना की जाच और तत्काल मरम्मत की माग जिलाधिकारी से की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal