प्रधान मालामाल गरीब परेशान, प्रधान हर कॉलोनी के पीछे लिया दस हजार दाम,फिर भी अधूरा है काम।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा◆ पीड़ित ने लगाया ग्राम प्रधान पर धन उगाही का आरोप◆ प्रति कॉलोनी लेता है दस हजार रुपये◆ पैसे देने के बाद भी नहीं हो रहा आवास का निर्माण◆ शौचालय सूची में नाम होने के बाद भी नहीं दिया गया शौचालय।हंडिया- हण्डिया तहसील अंतर्गत गंगापुर कीरावो में ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधान द्वारा कॉलोनी पीछे पर ₹10000 लेकर कॉलोनी दिया गया है। फिर भी कॉलोनी पूरी नहीं बन पाई। आधा अधूरा काम हुआ है। वही केंद्र सरकार राज्य सरकार भले ही पात्रों को सीधे खाते में पैसा या लाभ दिया जाए। लेकिन बीच में बैठे खूंखार दलालों से बचना मुश्किल होगा। यह मौका देखते ही और झपट्टा मारकर गरीबों के निवाले पर डाका डालने में पीछे नहीं हटते।यह एक ही गांव नहीं हर गांव में खेल चल रहा है।जहां कॉलोनी पीछे ग्राम प्रधान व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हर पात्रों से पैसा लिया जाता है। तथा फिर उनको कॉलोनी व आवास पास किया जाता है। फिलहाल मामला हडिया तहसील अंतर्गत गंगापुर में जहां ग्राम प्रधान द्वारा ₹10000 लेकर आवास दिया गया है।राजाराम बनवासी ने बताया कि लिस्ट में मेरा नाम है। मुझसे पैसा भी लिया गया है और कॉलोनी अभी आधा अधूरा है।उसके बावजूद भी हमारा शौचालय का भी सूची में नाम है। लेकिन प्रधान द्वारा पैसे की मांग की जा रही है।मेरे द्वारा पैसा ना देने पर अभी तक शौचालय नहीं दिया गया। यह हाल है ग्राम प्रधानों और अधिकारियों का जो बिना पैसे के एक कदम भी नहीं बढ़ते। और उनके ही अधिकार पर डाका डालने में पीछे नहीं हटते। फिर हर कॉलोनी में पैसा लेने के बावजूद भी आजतक पूरी कॉलोनी नहीं बन सकी। आधा अधूरा काम पड़ा हुआ है। हर किस्त पर पैसे की मांग करते हैं।

Translate »