प्रयागराज-लवकुश शर्माहंडिया- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन एक मिनी रत्न सार्वजनिक उपक्रम भारतीय कृत्रिम जंग निर्माण निगम द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडीपी योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं बीपीएल श्रेणी में आने वाले नागरिकों को चश्मा कृतिम नाक कान की मशीन वैशाखी दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर आदि उपकरणों का निशुल्क वितरण शिविर का आयोजन आज लाल बहादुर आयुर्वेदिक महाविद्यालय पर परीक्षण शिविर आयोजन के दौरान किया जा रहा है।जिसमें जिन गरीबों का परीक्षण हो गया उनके तो चेहरे खिल गए लेकिन भीड़ की वजह से जिनका परीक्षण नहीं हो पाया उनके चेहरे पर मायूसी झलक रही थी।यहां तक कि एक वृद्ध ने पैसे लेकर काम करने का आरोप लगाया जिसको हंडिया ब्लाक के कर्मचारी ने सिरे से नकार दिया बोला यहां ऐसी कोई बात नहीं है कि किसी से कोई पैसा लिया जा रहा है। लाल बहादुर शास्त्री आयुर्वेदिक महाविद्यालय में आज हजारों की संख्या में मरीजों का परीक्षण किया गया जहां पर आंख के डॉक्टर नाक के डॉक्टर कान के डॉक्टर और आर्थो डॉक्टर अलग-अलग स्थानों पर बैठे हुए थे और परीक्षण कर आए हुए मरीजों को विकलांगता प्रमाण पत्र और उपकरणों के वितरण के लिये चिन्हित कर रहे थे।