छत्तीसगढ़ रायपुर से राजेन्द्र जायसवाल की रिपोर्ट

रायपुर।नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 में कोरबा संसदीय क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगरीय निकायों में कांग्रेस का महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपनी शुभकामनाएं पे्रषित कर बधाईयां दी है। कोरबा संसदीय क्षेत्र के नगर पंचायत छुरी में श्रीमती नीलम अशोक देवांगन, पाली में उमेश चंद्रा, कटघोरा में रतन मित्तल, दीपका में संतोषी दीवान के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अब नगर पालिक निगम कोरबा में कांग्रेस के महापौर राजकिशोर प्रसाद व सभापति श्यामसुंदर सोनी के निर्वाचित होने पर सांसद श्रीमती महंत ने बधाई प्रेषित की है। चिरमिरी में कांग्रेस की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका में प्रभा पटेल के अध्यक्ष निर्वाचन सहित अन्य निकायों में भी कांगे्रस का महापौर, सभापति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निर्वाचन पर भी उन्होंने ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर प्रदेश में कांग्रेस की जड़े और अधिक मजबूत होने के प्रति पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, कांग्रेस पार्षदों को आभार प्रेषित किया है। श्रीमती महंत ने इसके लिए प्रमुख तौर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में क्रियान्वित हो रहे जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के भीतर आम जन को पहुंचाए जाने वाले लाभ को सरकार के प्रति बढ़ते विश्वास को कारण बताया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal