
अनपरा सोनभद्र ।शिवा फिलिंग स्टेशन सिगरौली रोड़ औड़ी मोड़ के तत्वावधान में पेट्रोल पंप पर बड़े ही धूम धाम से केक काटकर इंडियन ऑयल कस्टमर डे मनाया गया।

तत्पश्चात उपभोक्ताओं को मिष्ठान वितरण किया गया।बताते चले कि शिवा फिलिंग स्टेशन सिगरौली रोड़ औड़ी मोड़ के डीलर मिथलेश सिंह ने इंडियन ऑयल कस्टमर डे पर उपभोक्ताओं को बधाई देते हुये कहा कि ग्राहक हमारे लिये सर्वपरि है।

हमारा शतप्रतिशत झुकाव ग्राहकों की संतुष्टि की ओर होता है।इस अवसर पर लवकुश ,कैलाश शर्मा,चंदन ,अजय द्विवेदी,संजय द्विवेदी,रमेश राघवेन्द्र सहित दर्जनों उपभोक्ता मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal