समर जायसवाल *
दुद्धी। युवक मंगल दल ग्राम पंचायत गुलालझरिया द्वारा भट्ठीमोड़ चौराहे पर जो की चार गांवों का संयोजन है पर अलाव की व्यवस्था किया। युवक मंगल दल अध्यक्ष त्रिभुवन यादव ने बताया कि यह अलाव लगभग 10 दिनों के लिए उपलब्ध होगा। यहां पर जितने भी यात्रीगण आनेवाले जानेवाले व विभिन्न गांव के व्यक्ति इस अलाव का लाभ लेंगे व कड़कड़ाती ठंड में राहत महसूस करेंगे।
बताया कि हम लोगों का टीम समस्त सामाजिक कार्यों में रुचि लेता है चाहे जन जागरूकता अभियान हो चाहे दुर्बल लोगों का सहायता हो चाहे जिस प्रकार भी सामाजिक सहयोग हो सके हम लोगों का टीम बिना किसी स्वार्थ के नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर तैयार रहता है जो भी कार्य किया जाता है पूर्ण रूप से ईमानदारी व समाज हित में होता है ।उक्त चौराहे पर पूरे दिन सुबह से लेकर शाम तक कई दर्जन लोगों का आवागमन सुचारू रूप से चलता रहता है। निश्चित रूप से यह कार्य सभी तरह के लोगों के हित में है। इस मौके पर युवक मंगल दल के अध्यक्ष त्रिभुवन यादव युवक मंगल दल के उपाध्यक्ष राम प्रसाद सिंह, विजय कुमार ,इबरार साह, रमापति, देवनारायण,जय कुमार मौर्य ,श्यामलाल सिंह, अरविंद कुमार,दिनेश कुमार, रामधारी, रूपनारायण ,श्रीराम पांडेय, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal