ग्रामीणों को बिमारियों से सचेत रहने तथा किसी भी प्रकार की शंका होने पर चिकित्सक से सम्पर्क करने की सलाह दी:एस के द्विवेदी

लैंको द्वारा विशिष्ठ चिकित्सा शिविर का आयोजन

अनपरा सोनभद्र।लैंको द्वारा विशिष्ट चिकित्सा शिविर का लैंको द्वारा विाष्ट चिकित्सा शिविर का आयोजन।नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत लैंको अनपरा पावर लिमिटेड द्वारा दिनांक 08.01.2020 को बांसी प्राथमिक विद्यालय में ‘‘निःशुल्क विाष्ट चिकित्सा शिविर’’ का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 126 मरीजों (59 हड्डी व 67 मरीज श्वॉस सम्बन्धी बिमारियों के मरीजों) का पंजीकरण कर फ्रैक्चर क्लीनिक वाराणसी के डा0 के0पी0 अग्रवाल की देखरेख में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परिक्षण कर दवा वितरित की गई। उक्त शिविर में लैंको अनपरा के चिकित्सक डा0 विकास केशरवानी सक्रिया भूमिका निभाई। इस अवसर पर लैंको अनपरा के विरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक श्री एस0के0 द्विवेदी ने उपस्थित ग्रामीणों को बिमारियों से सचेत रहने तथा किसी भी प्रकार की शंका होने पर कुल चिकित्सक से सम्पर्क करने की सलाह दी जिससे समय रहते इस बिमारी का निदान हो सके। उन्होनें बताया कि इसी माह में अगला शिविर चर्म व स्त्री रोग से सम्बन्धित बिमारियों हेतु लगाया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन लैंको अनपरा सी0एस0आर0 विभाग के अभिषेक कुमार ने की।सामाजिक दायित्व के तहत लैंको अनपरा पावर लिमिटेड द्वारा दिनांक 08.01.2020 को बांसी प्राथमिक विद्यालय में ‘‘निःशुल्क विशिष्ट चिकित्सा शिविर’’ का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 126 मरीजों (59 हड्डी व 67 मरीज श्वॉस सम्बन्धी बिमारियों के मरीजों) का पंजीकरण कर फ्रैक्चर क्लीनिक वाराणसी के डा0 के0पी0 अग्रवाल की देखरेख में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परिक्षण कर दवा वितरित की गई। उक्त शिविर में लैंको अनपरा के चिकित्सक डा0 विकास केरवानी सक्रिया भूमिका निभाई। इस अवसर पर लैंको अनपरा के विरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक एस0के0 द्विवेदी ने उपस्थित ग्रामीणों को बिमारियों से सचेत रहने तथा किसी भी प्रकार की शंका होने पर कुल चिकित्सक से सम्पर्क करने की सलाह दी जिससे समय रहते इस बिमारी का निदान हो सके। उन्होनें बताया कि इसी माह में अगला शिविर चर्म व स्त्री रोग से सम्बन्धित बिमारियों हेतु लगाया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन लैंको अनपरा सी0एस0आर0 विभाग के श्री अभिषेक कुमार ने की।सामाजिक दायित्व के तहत लैंको अनपरा पावर लिमिटेड द्वारा दिनांक 08.01.2020 को बांसी प्राथमिक विद्यालय में ‘‘निःाल्क विाष्ट चिकित्सा शिविर’’ का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 126 मरीजों (59 हड्डी व 67 मरीज श्वॉस सम्बन्धी बिमारियों के मरीजों) का पंजीकरण कर फ्रैक्चर क्लीनिक वाराणसी के डा0 के0पी0 अग्रवाल की देखरेख में विषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परिक्षण कर दवा वितरित की गई। उक्त िविर में लैंको अनपरा के चिकित्सक डा0 विकास केरवानी सक्रिया भूमिका निभाई। इस अवसर पर लैंको अनपरा के विरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक श्री एस0के0 द्विवेदी ने उपस्थित ग्रामीणों को बिमारियों से सचेत रहने तथा किसी भी प्रकार की शंका होने पर कुल चिकित्सक से सम्पर्क करने की सलाह दी जिससे समय रहते इस बिमारी का निदान हो सके। उन्होनें बताया कि इसी माह में अगला िविर चर्म व स्त्री रोग से सम्बन्धित बिमारियों हेतु लगाया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन लैंको अनपरा सी0एस0आर0 विभाग के अभिषेक कुमार ने की।

Translate »