समर जायसवाल –

दुद्धी ।तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित तहसील समाधन दिवस पर विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित 59 जनशिकायति प्रार्थना पत्र आये ।इसमें तीन मामलों को मौके पर निस्तारित किया गया वही छः मामले को टीम भेजकर मामले का निस्तारण किया गया ।तहसील दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ने किया ।उपजिलाधिकारी ने सम्बन्धित के अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर सभी जनशिकायति पत्रों का निस्तारण समय बध तरीके से समाधन करने का निर्देश दिया है ।इस मौके पर सीओ संजय वर्मा,तहसीलदार ब्रजेश वर्मा के अलावा तहसीलस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal