प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया ब्लॉक परिसर के सभागार में BDO हंडिया की अगुवाई में वित्तीय शिक्षण एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जहा पर आजीविका मिशन को समझाते विभाग के अधिकारी ने समूह सखी औरआजीविका सखी को संबोधित किया।
उनसे मिली जानकारी के अनुसार ये बैठक समूह संचालको के जागरूकता के लिए किया गया है।जिसमे वो समूह को कैसे बना सकते है और कैसे चलाये जीससे उन्हें अच्छा रोजगार और अच्छा पैसा कमा सकती है।
हंडिया तहसील के 80 गांव से पहुची समूह संचाकल और लगभग 280 माहिला जुड़ चुकी है और इस मिशन का लाभ ले रही है।वही समूह अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि ये योजना महिलाओं को स्वयं रोजगार का मौका दे रहा है जिससे वो अच्छी इनकम कर सकती है। जिसमे ADO ISB रामजी मिश्रा,गिरीश तिवारी,अनीता तिवारी,श्रीकेश, आदि लोग मौजूद रहे।