प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज- उतरांव थाने में तैनात रहे तेज तर्रार थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह का स्थानांतरण मेरठ हो जाने से सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया। 7 महीने से तैनात निडर व साहसी व हिम्मत वाले व ईमानदारी के नाम से जाने वाले थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह जिनके नाम से अपराधियों,गुंडे,चोर व माफियाओ दहशत था,जिनके स्थान्तरण की खबर सुनकर बहुत अपराधी किस्म के लोगो मे खुशी थी तो वही पीड़ितों के मसीहा न्यायप्रिय से उतरांव क्षेत्र की जनता में मायूसी झा गया था।
महीने के कार्यकाल से क्षेत्रीय जनता बहुत ही सन्तुष्ट रही। विदाई समारोह में सैकड़ो क्षेत्रीय व उतरांव पुलिस के मौजूदगी में थाना अध्यक्ष का माला पहनाकर व मिठाई खिलाते हुए जोरदार स्वागत किया गया।विदाई के वक्त उतरांव पुलिस व क्षेत्रीय के आखो से आंसू झलक पड़े।आखो से आंसू रुकने का नाम ही नही ले रहा था।चार्ज पर रहे थाना अध्यक्ष कार्यवाहक मुकुट बिहारी गुप्ता ने थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर खुशी से विदाई की।जाते जाते दीपक कुमार सिंह ने सभी पुलिस स्टाप को अपना सुझाव दिया कि मन और लगन से ईमानदारी से काम करने वाले की कभी हार नहीं होती, जिसकी सफलता कदम चूमती है। जिसको आप लोग बखूबी निभाईयेगा, उन्होंने ये जरूर कहा क्षेत्र की जनता हमारे परिवार की तरह है जिनकी जिम्मेदारी हमारी हैं, जिन्हें हमें अच्छी तरह से पालना है, और परिवार को परेशान करने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना है। क्योंकि जब मेरा क्षेत्र परिवार सुखी तो हम सब सुखी रहेंगे,क्योंकि जीना इसी का नाम है।इस अवसर पर कार्यवाहक मुकुट बिहारी गुप्ता, लल्लन यादव,एस आई सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव,दीवान जी देवेन्द्र राय, सत्य देव मौर्य,सुभाष यादव,पारस नाथ पांडेय,अवधेश ड्राइवर, यसवंत सिंह,रवि पटेल अद नेता,भाजपा नेता शतीस सिंह,सुल्तान नेता, पिन्टू पुष्कर आदि लोग उपस्थित रहे।