प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर शिव गंगा ट्रेन की चपेट में आने से युवक का शरीर दो भागों में बात गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ।लेकिन हैरानी की बात यह रही कि दुर्घटना के 2 घंटे बाद भी जब रेलवे पुलिस नही आई तब सूचना पर मौके पर पहुची सैदाबाद पुलिस ने जीआरपी को सूचना दिया लेकिन काफी देर होने के बाद भी जीआरपी पुलिस नही पहुंच सकी। घटना की पुष्टि नहीं हो पा रही कि युवक ट्रेन से गिरा है या ट्रेन से आत्महत्या किया।

घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई जिससे घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा लोगों के साथ सैदाबाद पुलिस भी मौजूद रहे लेकिन हैरत की बात यह रही कि घटना के दो-तीन घंटे बीत जाने के बाद भी जीआरपीएफ का एक भी कर्मचारी मौके पर नहीं आया और दो-तीन घंटे तक युवक का शव पटरी पर क्षत-विक्षत पड़ा रहा बाद में सैदाबाद पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal