प्रयागराज-लवकुश शर्माहंडिया- हड़िया थाना क्षेत्र के ढोकरी गांव निवासी पत्रकार राजेश यादव जिनके ऊपर 31 दिसंबर को गांव के ही कुछ दबंगों ने पेड़ के विवाद को लेकर उन पर हमला कर विज्ञापन के लिए ले जा रहे पैसे कट्टा सटा के छीन लिए थे।और जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी थी। जिसके मामले में दर्जन से ज्यादा पत्रकार हंडिया थाने में पहुंचकर दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
रविवार को भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश दृवेदी की अगुवाई में सैदाबाद स्थित केशव शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में भारतीय पत्रकार संघ की बैठक की गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजेश यादव पर हुए हमले की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई करने की योजना बनाई। इस अवसर पर संतोष शुक्ला,चक्र पांडे, संजीव त्रिपाठी, विनोद पांडे,रामसेवक, योगेश मिश्रा, शिव कुमार पटेल, रजनीश शुक्ला,मुन्ना पांडे,रवि पटेल आदि दर्जनों की संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal