पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

भाजपा म्योरपुर मंडल में शनिवार को चौथे दिन जनजागरण अभियान के तहत सागोबांध व आरंगपानी गांव में नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर बैठक की गई.बैठक की अध्यक्षता म्योरपुर मंडल अध्यक्ष मोहरलाल खरवार के किया मुख्य वक्ता के रूप मे पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो जीत सिंह खरवार रहे

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विपक्षी दलों द्वारा CAA के संबंध में लोगों को भड़काकर अपनी झूठ-फरेब और वोट बैंक की राजनीति को चमकाने की कोशिश की जा रही है.विपक्ष की इस राजनीति से बचें और साथ मिलकर देश के विकास में मोदी जी का साथ दें। इस दौरान रघुवीर पनिका जी,(कार्यक्रम मंडल सयोजक CAA). रामचरण जायसवाल.हरिचरण यादव.कुन्जबिहारी. सहित भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal