प्रयागराज-लवकुश शर्माप्रयागराज। पुलिस की छवि हमेशा से जनता के बीच में अच्छी नहीं रही है। कारण चाहे जो हो लोग यही मानते हैं कि पुलिस वाले लोगों के साथ गलत ब्यवहार कर विभाग का नाम खराब करते हैं। पर समय के साथ ही यूपी पुलिस में कई ऐसे पुलिस कर्मी है जो अपनी ड्यूटी बखूबी तो निभाते ही है साथ ही खुद के पैसों से गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं।
ऐसा ही एक चेहरा सामने आया है प्रयागराज में तैनात महिला कांस्टेबल रमा साहू का। रात के अंधेरे में यह महिला सिपाही सर्द रातों में गुजर बसर कर रहे गरीबों की मददगार बन रही हैं। इस ठिठुरन भरी ठंड में जहां लोग घरों में दुबके पड़े हैं वहीं प्रयागराज पुलिस में तैनात यह महिला सिपाही ठंड के कहर से बचाने के लिए बेसहारों को गर्म कंबल बांट रही है। रमा साहू के इस पुनीत कार्य से जहां आम जनता में पुलिस की अच्छी छवि उजागर हो रही है वहीं हर कोई इस नेक कार्य की सराहना कर रहा है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से तापमान में अच्छी खासी गिरावट आ रही है। ऐसी सर्दी से बचने के लिए अभी तक फुटपाथ पर सोने वालों के लिए कंबल का वितरण नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के आसपास व अन्य क्षेत्रों में इस महिला आरक्षी ने गरीबों को कंबल वितरित कर अपनी जिंदादिली का परिचय दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की इस महिला आरक्षी की गरीबों के प्रति हमदर्दी को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया वहीं महिला सिपाही का कहना है कि सभी को ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। क्योंकि शास्त्रों में भी कहा गया है कि मानव की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने बताया की अपनी ड्यूटी के साथ ही जरूरतमंदों की मदद करना उन्हें अच्छा लगता है और भविष्य में भी वह यथाशक्ति लोगों की मदद करतीं रहेंगी। प्रयागराज पुलिस का यह कोई पहला मानवीय चेहरा नहीं है इसके पूर्व भी प्रयागराज जनपद में ही तैनात आरक्षी सुमित कुमार जो कि पुलिस वाले अच्छे होते हैं नाम के फेसबुक पेज को चलाते हैं। अपने सहकर्मियों के साथ लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहा करते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal