
चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे)शुक्रवार की शाय लगभग 5बजे शक्तिनगर से चलकर बरेली को जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस करैला रेलवे स्टेशन से आगे बढी कि मिर्चाधुरी आउटर सिगनल पर इंजन के दो पहिये ट्रैक से नीचे उतर गये घटना की जानकारी होते हुए रेल महकमे मे हड़कंप मच गया हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जानमाल की कोई हानि नहीं हुई ।समाचार लिखे जाने तक चोपन रेलवे स्टेशन से दुर्घटना राहत ट्रेन दुर्घटना स्थल के लिए रवाना करने की कवायद जारी थी।वही इस बाबत रेल स्टेशन प्रबंधक जेएम मिश्रा ने बताया कि मौके के लिए राहत ट्रेन को रवाना कर दिया गया है इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गये है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal