–गुलजार रहे लैरा पिकनिक स्टाप और किरवानी घाटपंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र में बुधवार को नव वर्ष के पहले दिन मौसम की मार बुजुर्गों पर दिखी जहां लोग रजाई में दुबके रहे तथा ग्रामीण अंचलों में लोग अलाव के पास बैठ कर दिन बिताया। वही किशोरों और युवाओ पर न ठंड असर डाल पाया न ही बूंदाबांदी का कोई असर दिखा।युवाओ ने म्योरपुर ब्लॉक के पिकनिक स्पॉट लैरा ,किरवानी घाट के साथ रिहंद जलाषय किनारे गडिया ,पडरी आदि स्थानों पर पिकनिक मनाया और फिल्मी गानों पर नृत्य कर नए साल का स्वागत किया।सुरेश,पंकज सिंह ,रोहितसोनू ,राकेश,बबलू ,रामलाल जितेंद्र अमन ,आदि युवाओ ने बताया कि लैरा किरवानी में पिकनिक मनाना यादगार रहता है इस ठंड के मौसम में जंगल से जलावनी चुनना और आग पर खांना बनाकर साथियों के साथ मिलकर भोजन करने का आनन्द ही कुछ और है।पिकनिक के साथ किशोरों ने टिक टाक बनाकर दोस्तो को भेजने का मजा भी लिया।अभिषेक ,विक्की, सुनील आदि किशोरों ने बताया कि जंगल और नदी में अपने दोस्तों के साथ कई तरह के टिक टाक बनाया और मस्ती की।इस दौरान सुरक्षा के दृष्टि से म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र एसआई काशीसिंह कुशवाहा,हेड कांस्टेबल राम प्यारे चौधरी,सुनील कुमार,भरत यादव,महिला कांस्टेबल मय फोर्स मौजूद रहे।