प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज-उतरांव थाना क्षेत्र के नौबजार स्थित गांव से क्रिकेट टीम इन दिनों हर टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। सभ्य स्पोर्टिंग क्लब टूर्नामेंट में नौबजार की टीम ने जोरदार प्रदर्शन कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।

बता दे की सभ्य स्पोर्टिंग क्लब टूर्नामेंट में नौबजार टीम ने कई टीमों को रौंद कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच नौबजार व मुंबई इंडियंस के बीच हुआ। जिसमें नौबजार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 145 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में मुंबई इंडियन लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 रन पर ऑल आउट हो गई। नौबजार की तरफ से टिंकू यादव ने बढ़िया प्रदर्शन कर अपना व टीम का नाम रोशन किया। तथा मैच को जीत के कगार पर पहुंचा डाला। टिंकू यादव को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। वही नौबजार टीम को टूर्नामेंट द्वारा बीच मंच पर कप देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को कुछ अमाउंट के रूप में चेक व अन्य पुरस्कार वितरण किया गया। फाइनल जीतने की सूचना जैसे ही नौबजार गांव में मिली तो खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नौबजार के युवा साथियों ने टीम के कैप्टन आफ़रोज अंसारी व खिलाड़ियों को फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत करते हुए बधाई दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal