बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। विकास खंड के बभनी गांव निवासी सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोबरन सोनवान काफी समय से लंबी बिमारी से जूझ रहे थे। उनकी न ही पत्नी व बच्चे नहीं थे उन्होंने अपने छोटे भाई के लड़के राजकुमार को गोंद लिए थे राज कुमार ने बताया कि चाचाजी के छ: भाई थे मैं छोटे भाई का लड़का हूं मैं ही उनका अंतिम संस्कार कर रहा हूं। राजकुमार ने बताया कि किडनी फेफड़ा फेल हो जाने के कारण एक साल से जूझ रहे थे जिनकी अचानक तवियत बिगड़ने लगी तब प्रसाद कुवंर हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर दुद्धी से उपचार चल रहा था जब हालत गंभीर होने लगी तब आनन फानन में वाराणसी के लाईफ लाईन हास्पिटल बीएचयू में ले जाया गया तभी हालत में सुधार न होने के कारण गंगा सेवा सदन चिकित्सालय वाराणसी ले जाया गया वहीं उपचार के दौरान सोमवार को अपराह्न 11:30 बजे अचानक उनकी मौत हो गई। वहां से सपा नेता के पार्थिव शरीर को अपने निवास स्थान बभनी ले आया गया वहां राज कुमार व उनकी मां सुनीता देवी ने उनका अंतिम संस्कार व किया व उनका क्रिया कर्म भी वही करेंगे। उस समय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सपा अवधनारायण उनके नजदिकी मित्र राम सागर एडवोकेट दुद्धी जगदीश यादव जिला पंचायत सदस्य (सपा)क्षेत्र विंढमगंज विजय शंकर यादव सपा दया शंकर गुप्ता बभनी पूर्व ग्राम प्रधान बाबू राम गुप्ता सेकरार अहमद विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान रामलाल यादव कोंगा वी के मिश्रा कांग्रेस।