प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया विकासखंड क्षेत्र के ग्रामसभा जराही के प्रधान पारसनाथ के द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्रामसभा जराही में जगह-जगह अलाव का इंतजाम किया गया है। आपको बता दें कि बेलहाँ चौराहे और जराही ग्राम सभा के चौराहे पर और ग्राम सभा के अंदर जगह-जगह पर ग्राम प्रधान के द्वारा यह पुनीत कार्य किया गया है।

ग्राम प्रधान से पूछने पर उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भी ठंड से बचने के लिए अलाव जरूरी था इसलिए यह अलाव जलवाया गया है। ग्राम प्रधान जराही पारसनाथ के सुपुत्र राम कैलाश के द्वारा यह कार्य किया गया।उक्त मौके पर दिनेश बिंद, अशोक यादव, गौरीशंकर, हरिजन केदारनाथ हरिजन, राजकुमार यादव, बगड़ भारतीय, देवी प्रसाद पाल, संतोष चौरसिया, मनोज यादव,डॉ रामआसरे चौरसिया,मुसाफिर, उदय सिंह यादव सहित गांव के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal