
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। विकास खंड में ठंड के बढ़ते प्रकोप के साथ जहां लोग शाम सुबह चौराहों बाजारों में सिकुड़ते नजर आते हैं वहीं इस मामले में जिला प्रशासन मौन नजर आ रही है कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जो एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है स्थानीय लोगों की मानें तो यहां लोगों में जिला प्रशासन की ओर काफी नाराजगी देखने को मिली और बभनी मुख्य बाजार व बभनी चौराहे पर विनोद सुनील हिटलर हंसलाल कयूम राजेंदर लक्ष्मीकांत मनोज कुमार संजय सुनील कुमार रवि शंकर रविंद्र नेपाल फिरोज सद्दाम अनवर इकबाल समेत कई लोगों ने जिला प्रशासन से अलाव जलाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal