
—अनिल बेदाग—
मुंबई : गाने के बोल और संगीत अच्छा होगा, तो गायक भी उसे दिल लगाकर गाएगा और वही गीत श्रोताओं के दिल को गुदगुदाएगा। सिंगर अभीर वर्ल्ड ने यह सोच लिया था कि जिस गीत को लेकर वह श्रोताओं के बीच आएंगे, उसमें एंटरटेन्मेंट के साथ एक मैसेज भी होगा। तभी संगीत जगत मेें वह ठहर पाएंगे और ऐसा हुआ भी। अभीर का तीसरा एलबम ‘नखरा तेरा’ यू ट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। यह अभीर की तरफ से श्रोताओं को दिया गया नए साल का तोहफा है। अभीर ने इसके मस्तीभरे रोमानी म्यूज़िक वीडियो में एक ऐसे युवक का किरदार निभाया है, जो एक लड़की की दिलकश अदाओं पर मर—मिटता है। लड़की की अदाएं नखरे वाली हैं, जो अभीर का दिल लुभाती हैं। गीत को लेकर अभीर कहते हैं कि लड़की का नखरा बिल्कुल अलग हटकर है और यही नखरा उसके व्यक्तित्व को एक अलग रूप देता है। कुल मिलाकर यह गीत लड़की के नखरों पर ही केंद्रित है। इसे म्यूज़िक कंपनी वाईट हील ने प्रस्तुत किया है। इससे पहले अभीर के दो एलबम ‘हुक्का’ और ‘चोकोपाय’ ने भी खूब धूम मचाई थी। अभीर खुश हैं कि तीसरे एलबम के जरिए उन्होंने हिट की हैट्रिक बना ली है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal