आशा प्राइवेट आईटीआई बीरापुर में 53 छात्रों का हुआ सिलेक्शन

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

◆आशा प्राइवेट आईटीआई बीरापुर मे 96 आईटीआई होल्डर छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए दिया साक्षात्कार।

◆96 में से 53 छात्रों का हुआ सिलेक्शन

हंडिया- हंडिया क्षेत्र के बीरापुर गांव में आशा प्राइवेट आईटीआई बीरापुर में मानसेर गुड़गांव से आए मदर सन कंपनी ने आज दिनांक 27/ 12 /19 दिन शुक्रवार को आशा प्राइवेट आईटीआई बीरापुर हडिया प्रयागराज में मदरसन कंपनी मानेसर गुड़गांव में प्लेसमेंट किया गया जिसमें 96 छात्रों ने हिस्सा लिया इन 96 छात्रों में से 53 छात्रों का सिलेक्शन हुआ।जिन छात्रों का सिलेक्शन हुआ उन्हें एक नई जोश दिखी और आगे कुछ करने का जज्बा भी दिखा।

जिन छात्रों का सिलेक्शन नहीं हुआ गुड़गांव से आए कंपनी के एचआर रूद्र प्रताप सिंह एवं दीपक ने उनका मनोबल बढ़ाया और आगे प्रयास करने के लिए प्रेरित कियाl प्लेसमेंट के दौरान कई विशिष्ट जन उपस्थित रहेl सुरेंद्र पांडे प्रदेश अध्यक्ष मानव अधिकार संरक्षण संगठन उत्तर प्रदेश दीपेंद्र कुमार पांडे जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव राष्ट्रीय सचिव एवं हरीश चंद यादव व समस्त अनुदेशक आदि उपस्थित रहेl आशा आईटीआई प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक अमित कुमार दुबे ने सब का आभार व्यक्त किया।

Translate »